Team India, Australia, Pakistan, 3 Teams to score most runs in ODI cricket history |वनइंडिया हिंदी

2020-04-01 2

The charisma of ODI cricket has always been close to the cricket fanatics. ODI cricket helps the fans to witness the strategies by the teams on each other and the batsman being picky with their shots rather than going for the smash on every other ball like in T20. Perhaps, this format is something, which helps the fans to get a mix of Test and T20 flavour. Here, in this Video you will get to know about three teams which scored most runs in ODI history.

वनडे क्रिकेट की शुरुआत साल 1971 में हुई थी. और पहला मैच इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था. इससे पहले टेस्ट क्रिकेट ही खेला जाता था. हालांकि, वनडे क्रिकेट भी पहले 60 ओवर का खेला जाता था. मगर, बाद में 50 ओवर का किया गया. आज ये फॉर्मेट सबसे बेस्ट फॉर्मेट माना जाता है. वो अलग बात है कि टेस्ट क्रिकेट अब भी सर्वोपरि है. 1983 विश्व कप के बाद से इसे 50 ओवर का कर दिया गया. जिसके बाद से ये फ़ॉर्मेट बहुत ज्यादा पसंद किया जाने लगा. इसके आने के बाद कई और दिग्गज खिलाड़ी इस फ़ॉर्मेट में खेले. अब चौके और छक्के भी इस फ़ॉर्मेट में बहुत ज्यादा लगने लगे हैं. आज हम आपको उन 3 टीमों के बारें में बताएँगे. जिन्होंने वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाये हैं.

#TeamIndia #Australia #Pakistan

Free Traffic Exchange